चीन को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी देने वाला स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा गिरफ्तार

उसकी चीनी महिला साथी और नेपाली नागरिक भी पकड़ाये

नयी दिल्ली : दिल्ली के स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा को दिल्ली पुलिस ने ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट मामले में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि राजीव शर्मा के पास से रक्षा से संबंधित खुफिया दस्तावेज मिले हैं. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक चीनी महिला और उसके नेपाली साथी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दावा किया कि वे ‘‘चीनी खुफिया एजेंसी” को संवेदनशील सूचना देने के एवज में फ्रीलांसर पत्रकार राजीव शर्मा को बड़ी राशि का भुगतान कर रहे थे.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि पत्रकार राजीव शर्मा चीनी इंटेलिजेंस को सेना की खुफिया जानकारी उपलब्ध करा रहा था. उसने वर्ष 2016 से 2018 तक की जानकारी चीन को दी है. वह चीनी इंटेलिजेंस के लोगों से विभिन्न देशों में मुलाकात करता था. उसके दो सहयोगी एक चीनी महिला और एक नेपाल का नागरिक है.

महिपालपुर में इनकी एक कंपनी थी जहां से वे चीन को दवाई निर्यात करते थे. पिछले साल 40-45 लाख का कारोबार कंपनी ने किया था. राजीव शर्मा का पत्रकारिता जगत में 40 साल का अनुभव है. वे विभिन्न मीडिया हाउस में भी काम कर चुका है और वह चीनी मीडिया हाउस ग्लोबल टाइम्स के लिए भी स्वतंत्र पत्रकार के रूप में आलेख लिखता है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126