अब तीसरी बार क्या, देखना होगा!
2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा जीती और योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार राज्य में आई. उन्होंने भी पिछला संंयोग न देखते हुए एक्सप्रेस वे बनाने का काम जारी रखा. योगी के कार्यकाल में लखनऊ से बिहार की सीमा पर बसे गाजीपुर तक के बचे हुए खंड पर एक्सप्रेस वे बनाया गया. बीजेपी के इतने तेज प्रयासों से ही यह सबसे लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस अस्तित्व में आया है और उन्होंने इसका लोकार्पण भी कर दिया है. अब आगे देखना होगा कि एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के बाद बीजेपी सत्ता की कुर्सी पर बैठने में कामयाब होगी या नहीं, उम्मीद है इस बार एक्सप्रेस वे बनाकर हारने वालों का यह ट्रेंड खत्म होगा और किसी सरकार के लिए तो एक्सप्रेस वे बनवाने का अच्छा फल मिलेगा ही.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126