अनित कुमार, एसपी क्राइम बताते हैं कि लूट और चोरी किए मोबाइल को कई गैंग देश से बाहर सप्लाई कर देते हैं। कुछ गिरोह देश में ही मोबाइल को अलग-अलग करके उनके सामान बेच देते हैं। इसलिए मोबाइल रिकवरी में कमी आई है। इस तरह के गिरोह को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126