चौकी इंचार्ज ने जुए के अड्ढे पर छापा मार दबोचे पांच जुआरी

उरई (जालौन): जनपद जालौन के कुठौंद में मुखबिर की सूचना पर हदरुख चौकी इंचार्ज ने अपने हमराहियों के साथ जुए के अड्डों पर छापा मारकर पांच जुआरी पकड़ लिए। पकड़े गए जुआरियों के पास से नगदी व ताश की गड्डी बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के निर्देशन पर कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी के नेतृत्व में हदरुख चौकी इंचार्ज दिव्यप्रकाश तिवारी गांजा विक्रेताओं व अवैध शराब विक्रेताओं और जुआरियों पर शिकंजा कसे हुए हैं। लगातार दो गांजा तस्करों को पकडऩे के बाद आज चौकी इंचार्ज ने जुआरियों को धर दबोचा। पकड़े गए जुआरियों के पास से 5370 रुपए बरामद हुए। पकड़े गए जुआरियों के नाम अतुल पुत्र आत्माराम, सत्येंद्र पुत्र संतोष कुमार, सत्यनारायण पुत्र सुरेश अवस्थी, जितेंद्र पुत्र श्याम सुंदर, शिवम पुत्र हरिओम बताए गए हैं। पकडऩे वाली टीम में कांस्टेबिल सोनू सिंह, निखिल कुमार, शिवम कुमार, कृष्णगोपाल शामिल रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126