छेड़खानी का विरोध करने पर परिवार को पीटा, महिला की मौत

छेड़खानी का विरोध करने पर शराब के नशे में धुत्त मनबढ़ों ने खोराबार के शाहुकोल उर्फ़ मिर्जापुर निवासी एक परिवार को बुरी तरह से पीट दिया। मारपीट में घायल 45 वर्षीय महिला चन्द्रावती की इलाज के करीब 19 दिन बाद शनिवार को मौत हो गईं।

मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चंद्रावती के पति ने शनिवार को दोबारा तहरीर दी है। हालांकि मारपीट में मामले में पुलिस ने घटना के बाद केस दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद पहले दर्ज केस में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।  घटना 23 अगस्त 2020 को शाहुकोल उर्फ मिर्जापुर बाजार निवासी धर्मानंद व उनकी पत्नी चन्द्रावती देवी के साथ हुई थी। धर्मानंद ने बताया कि शराब के नशे में धुत गांव के कुछ युवक महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे थे।

उनके बेटे नागेश ने इसका विरोध किया था और पुलिस में शिकायत भी की थी। इससे नाराज युवकों ने नागेश के साथ ही उन्हें और उनकी पत्नी चंद्रावती को मारपीट कर घायल कर दिया था। चन्द्रावती के सिर में चोट लगने से उसकी स्थिति ज्यादा गंभीर थी। पीएचसी खोराबार पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था। पिछले कुछ दिनों से वह घर पर ही रहकर इलाज करा रही थी। शनिवार को चन्द्रावती की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

परिजन उसे लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में गए। जहां उसने दम तोड़ दिया। उक्त मामले में धर्मानंद निषाद के भाई शर्मा नंद निषाद की तहरीर पर खोराबार पुलिस ने 6 मनबढ़ों के खिलाफ बलवा, मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया था। विवेचक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शर्मानंद निषाद ने शनिवार को थाने पर तहरीर दी है। जिसमें मनबढ़ों के खिलाफ पुनः केस दर्ज करने का अपील की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126