छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान मौत

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 16 साल की छात्रा ने मनचलों से परेशान होकर खुद को आग के हवाले कर दिया। छात्रा की बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी के पिता ने आरोपी हरीश गौड़, उसके पिता चंद्रिका और मां ऊषा के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने हरीश के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो ऐक्ट की धारा में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
गोरखपुर के पिपराइच थाना इलाके में रहने वाले मृत किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी चेरा ने इस साल 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वह पास के ही गांव में कोचिंग पढ़ने जाती थी। आरोप है कि कोचिंग आते-जाते समय हरीश अक्सर उसके साथ अश्लील हरकत करता था। यह बात वह अपने मां को बता चुकी थी। पिता को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने हरीश के परिजन से इसकी शिकायत की। आरोप है कि हरीश के परिजन ने उन्हें गाली दी और धमकी देते हुए कहा कि हरीश जबरन तुम्हारे बेटी का अपहरण कर शादी करेगा।
किरोसिन छिड़ककर लगा ली आग
लोकलाज के भय से किशोरी के पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं दी। आरोप है कि छात्रा सोमवार को भी कोचिंग जा रही थी। इस दौरान हरीश छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा के साथ छेड़छाड़ होते हुए देख वहां भीड़ इकठ्ठा हो गई। भीड़ को देख हरीश छात्रा को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। छात्रा घर आई और अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया। जब परिजन को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को बिना सूचना दिए आनन-फानन में छात्रा को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले गए।
अस्पताल में छात्रा की मौत
मंगलवार की सुबह छात्रा की मौत हो गई। मामला तब संज्ञान में आया जब छात्रा की मौत के बाद पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। पिपराइच थानेदार अनिल उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिजन ने पहले कभी भी इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी। घटना के बाद भी जानकारी नहीं दी गई। छात्रा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा बढ़ाई जाएगी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126