जगम्मनपुर चौकी के नाक के नीचे से हुई मोटरसाइकिल चोरी

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की
उरई (जालौन)। रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में मोटरसाइकिल चोरों के आगे पुलिस मजबूर नजर आ रही है। घटना जगम्मनपुर पुलिस चौकी के चंद कदम दूरी का है दिन के तीन बजे मैन मार्केट जगम्मनपुर में एक मोटरसाइकिल चोरी हुए दो हफ्ता गुजर चुके हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा पता लगाने की तो बात की बात अभी तक कोई कार्रवाई तक नहीं की गई पीड़ित लगा रहा है कभी चौकी का चक्कर तो कभी थाने का चक्कर पीड़ित की नहीं लिखी जा रही है रिपोर्ट तक बताया जाता है कि गुड्डू पुत्र नूरमोहम्मद निवासी जगम्मनपुर थाना रामपुरा जो कि मैन मार्केट जगम्मनपुर में एक गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान रखे हुए हैं उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता है तथा गैस सिलेंडर मंगाने ले जाने के लिए दुकान पर मोटरसाइकिल रखता था हर रोज की भक्ति गुड्डू ने अपनी मोटरसाइकिल दुकान के ही सामने खड़ी कर रखी थी और अपनी दुकानदारी में व्यस्त हो गया लेकिन उसी समय चोर घात लगाए बैठे हुए थे जो मौका देखा और गुड्डू की नई मोटरसाइकिल चोरों ने पार कर दी जिसका नंबर है एचएफ यू.पी. 92- 5291 है कहने को नगर में पुलिस प्रशासन फ्लैग मार्च भी कर रही थी क्योंकि त्यौहार का बाजार था धनतेरस का दिन था इसके अलावा डायल 112 की गाड़ी भी घूम रही थी लेकिन चोर इतने शातिर दिमाग के थे कि सभी को चकमा देकर मोटरसाइकिल उड़ाने में सफल हो गए लेकिन सवाल तो यह उठता है पुलिस मोटरसाइकिल बरामदगी की तो दूर की बात पुलिस प्रशासन अभी तक मोटरसाइकिल का एक सुराग तक नहीं लगा पाई और ना ही पीड़ित को किसी प्रकार से संतुष्ट कर पाई पता नहीं पुलिस प्रशासन क्यों लाचार नजर आ रही है क्या कारण है क्या चोर इतने दबंग हैं की पुलिस उनका पर्दाफाश करने में उन पर कार्रवाई करने पर किस कारण कतरा रही है पता नहीं शहर हो या गांव हो किन कारणों से मोटरसाइकिलों की चोरी की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है इसका भी अब तक पता नहीं लगा पाई है। कई जगह पर चोरी की प्राथमिकी नहीं लेने की भी शिकायत भी लोग करते हैं। बताया जाता है शहर में मोटरसाइकिल चोरों का बहुत बड़ा गिरोह है जो घटना को अंजाम दे रहा है। चोर पहले रेकी करता है फिर घटना को अंजाम देता है। कुछ मामले में मोटरसाइकिल चालक की भी लापरवाही का फायदा भी चोरों को मिल जाता है। हालांकि चोरी हुए मोटरसाइकिल अधिकतर मालिक का कहना है कि लोक करने के बाद भी मोटरसाइकिल चोरी हो जाती है चोरी की घटनाऐ पूर्व में भी होती रही हैं लेकिन हाल के दिनों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित तेजी आ गई है और पुलिस से ज्यादा चुस्त चोर हो गये है जो आसानी से अपना काम कर रहे हैं। दूसरी ओर पूर्व में समय-समय पर हर एक स्थान बदल बदल कर नियमित रूप से वाहन चैकग होती थी जो अब बहुत कम हो रही है। यदा कदा होती भी है तो खाना पूर्ति तक सीमित हो जाती है। इस संबंध में पीड़ित गुड्डू का कहना है की मीडिया के जरिए से मैं उच्च अधिकारियों को अपनी पीड़ा अवगत कराना चाहता हूं इसीलिए जिले के तेज तरार ईमानदार छवि रखने वाले माननीय कप्तान साहब को भी लिखित में अवगत करा दूंगा क्योंकि महोदय जी मेरी रोजी-रोटी उसी मोटरसाइकिल से चलती थी अब मैं बेरोजगार हो चुका हूं आर्थिक स्थिति भी इतनी सही नहीं है जो मैं दूसरी मोटरसाइकिल खरीद सकूं इसीलिए मेरी उच्च अधिकारियों से निवेदन है कि मेरे पीढा को समझें तथा उचित कार्रवाई करने की कृपा करें तथा मुझे न्याय दिया जाए इधर क्षेत्रीय पुलिस का कहना है कि मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चोरों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन महोदय जी मेरी मोटरसाइकिल को चोरी हुए दो हफ्ता बीत चुके हैं आज तक पुलिस प्रशासन एक सुराग तक नहीं लगा पाई है मेरी मोटरसाइकिल का आखिरकार क्या काररण है।