उरई (जालौन)।जनपद की नोडल अधिकारी आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र उत्तर प्रदेश श्रीमती संयुक्त समद्दार ने तहसील सदर एवं विकास खंड डकोर के ग्राम रगौली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय व नून नदी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया और बस्ता खुलवा कर फसली वर्ष के कागजात देखें। उन्होंने तहसील परिसर का निरीक्षण करते हुए राजस्व न्यायालय के निस्तारण रजिस्टर को देखा। कंप्यूटर अद्यतन रिकॉर्ड निकलवा कर लंबित राजस्व के वादों के बारे में जाना और दाखिल खारिज के मामले को समयबद्ध तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील परिसर में साफ-सफाई और बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों को राज्य संहिता के मुताबिक किया जाए और रिकॉर्ड को दुरुस्त रखने के साथ ही काश्तकारों को कंप्यूटराइज खतौनी सुगमता से मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करते हुए राजस्व वादों का भी समय बाद तरीके से निस्तारण किया जाए। उन्होंने साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय रगौली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा वहां की साफ सफाई तथा शौचालय देखा तथा साथ ही बच्चो के पानी पीने के बारे में जानकारी की जिस पर बताया गया की पानी के लिए विद्यालय में समर लगी हुई है। आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्टाफ द्वारा नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी का गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों के झूले की व्यवस्था और बाउंड्री बनाए बनाया जाए।उन्होंने कहा कि बच्चों को ड्राई फूड के साथ साथ खाना भी खिलाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को टॉफी वितरित की गई। नोडल अधिकारी ने मिड डे मिल द्वारा बनाया गया उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को चेक किया उन्होंने मिड डे मिल द्वारा बनाया गया भोजन स्वयं खाया साथ ही बच्चों को भी बुलाया। तदोपरांत नोडल अधिकारी द्वारा नून नदी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान नून नदी की साफ सफाई को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। नोडल अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी एवं उनकी टीम बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है जो बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) पूनम निगम, मुख्य विकास अधिकारी डा० अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन. डी. शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर पुष्करनाथ सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.