जनपद में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

उरई (जालौन)। जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के चलते जनपद जालौन में अव कोरोना वायरस अपने पूरे पैर पसार चुका है जिसके चलते जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। हालात यह है कि मरीजों के लिए बेड कम पड़ने लगे हैं। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एल-1 श्रेणी के दो नए अस्पताल बनाने के निर्देश दिए हैं। इनके लिए मेडिकल टीम का गठित हो चुकी है।
बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर नियमों की अनदेखी भारी पड़ रही है। संपर्क में आने वालों की जांच में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित निकल रहे हैं। जिले में मेडिकल कॉलेज एल-2 और जमुना पैलेस एल-1 अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। दोनों जगहों पर कुल 235 बेड हैं। जिले में अभी तक 694 संक्रमित मरीज निकल चुके हैं, जिसमें गुरुवार दोपहर तक 273 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि दस मौतों के बाद एक्टिव केस 411 हैं। इसमें कारागार व पीटीएस मंगरौल के मरीज भी शामिल हैं। बढ़ती मरीजों की संख्या देख प्रशासन के साथ स्वास्थ्य महकमा भी हलकान है। जबकि जिला कारागार और पुलिस ट्रेनिग स्कूल में मिले संक्रमितों का वहीं पर इलाज किया जा रहा है। मधुवन बिला को बनाया जा रहा एल-1 प्लस अस्पताल सीएमओ डॉ. अल्पना बरतारिया ने बताया कि जमुना पैलेस एल 1 अस्पताल में 85 बेड की व्यवस्था है। मरीजों की संख्या अधिक होने की वजह से मधुवन विला को एल वन प्लस अस्पताल बनाया जा रहा है। जिसमें 120 बेड होंगे। जिसके लिए एक मेडिकल टीम का गठन किया गया है। ट्रेनिग भी दी जा रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या देख पहले से व्यवस्था की जा रही है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126