जनाधिकार पार्टी नेताओं ने खुलकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

डीएम कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति व राज्यपाल को सम्बोधित सौपा ज्ञापन

उरई( जालौन)। सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को कम करने की मांग को लेकर आज कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपति व राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन देने आये जनाधिकार पार्टी के नेताओं ने शासन व प्रशासन के निर्देशों का खुलकर उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडाने का काम किया। जबकि इस कोरोना महामारी को रोकने के लिए शासन व प्रशासन मुंह में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने की अपील आम जनता से करता दिखाई दे रहा है। मगर फोट़ो अखबार में छपवाने के चक्कर में जनाधिकार मंच के नेता सोशल डिस्टेंसिंग को ही भूल गये।
डीजल-पेट्रोल की सरकार द्वारा बढाई गयी कीमतों के विरोध में जनाधिकार मंच जिलाध्यक्ष डा. गयाप्रसाद कुशवाहा, कालूराम प्रजापति प्रभारी कालपी विधानसभा, महाराज सिंह कुशवाहा अध्यक्ष झांसी मण्डल,. विवेक कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, रामकुमार कुशवाहा, महेश कुशवाहा, सुशील कुशवाहा सहित दर्जनों की संख्या में जनाधिकार पार्टी के नेताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए 11 सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति व राज्यपाल को सम्बोधित प्रशासन के अधिकारी को भेंट किया।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126