उरई (जालौन)। जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. जीशान कुरैशी के नेतृत्व में आज सोमवार पार्टी के कृष्ण नारायण कुशवाहा बुंदेलखंड प्रभारी, राजू अहिरवार, राजेंद्र पाल, मोहन सिंह, कृष्णपाल, संतोष कुमार, संजीव कुमार, रामवरन कुशवाहा, लालू ताहरपुर, शर्मन प्रधान, मंगल सिंह दौन सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर 17 सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को सम्बोधित उप जिलाधिकारी उरई को भेंट किया। ज्ञापन देने के बाद पार्टी जिलाध्यक्ष जीशान कुरैशी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की जनविरोधी नीतियों की बजह से डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़त्तरी से आम जनता व किसान तथा ब्यापारी खासा परेशान है जिसको वापस लिए जाने की मांग हमारी पार्टी निरंतर ज्ञापन देकर उठा रही है। इसके अलावा भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा पिछडे़ वर्ग का आरक्षण समाप्त किये जाने का पुरजोर विरोध करती है तथा आरक्षण लागू किये जाने की मांग भी करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून में सुधार किये जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गयी है तथा बढ़ती मंहगाई को कम करने की मांग उठाई है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.