उरई(जालौन)। जनाधिकार पार्टी ने राष्ट्रपति को सम्बोधित 19 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौपते हुए मांग की है कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून, नई शिक्षा नीति व श्रम नीतियों की खामियों व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों, डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को तत्काल वापस लेने एवं सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त किये जाने तथा कीमिलेयर ब्यवस्था लागू करने की मांग उठाई है।
जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. जीशान कुरैशी के नेतृत्व में शत्रुघन सिंह कुशवाहा, मोहन सिंह कुशवाहा, सुनील कुमार रायकवार, संजीव कुमार कुशवाहा, मुकेश कुमार कुशवाहा, रोहित सिंह कुशवाहा, संतोष कुमार कुशवाहा, प्रमोद कुमार कुशवाहा, दिनेश कुमार पाल सहित अन्य पार्टी के लोगों ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित 19 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को भेंट किया। जिसके द्वारा मांग की गयी है कि लखीमपुर खीरी में किसानों की बर्वर हत्या की भत्र्सना करती है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करती है।इसके साथ ही बहन बेटियों के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार पर रोक लगाई जाये तथा सरकार की नई शिक्षा नीति की आड़ में देश के पिछड़े और दलित, किसान, मजदूर एवं अकलियत को शिक्षा से वंचित करना चाहती है और उन्हें पुनः देश में चली आ रही वरण ब्यवस्था की तरफ ले जाने वाली है। जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. जीशान कुरैशी ने कहा कि हमारी पार्टी नई शिक्षा नीति का पुरजोर विरोध करती है ऐसे कानूनों को जो शिक्षा से वंचित करता हो उसे तुरंत वापस लिया जाये सहित 19 सूत्रीय मांगों को शामिल किया गया है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.