मुजफ्फरनगर: जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 24 साल की युवती को किडनैप (Kidnap) किया और कथित तौर पर तीन दिन तक उसका रेप (Rape) किया गया. वारदात के खुलासे के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस (Police) मामले की जांच में जुटी है.
आरोपी ने युवती को किया किडनैप पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, युवती को एक शख्स जबरन एक होटल में ले गया जहां उसे नशीला पदार्थ पिलाया गया और तीन दिन उसके साथ रेप किया गया.
विरोध करने पर की पीड़िता की पिटाई पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती ने ये भी आरोप लगाया है कि जब उसने अपने आपको बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसकी पिटाई की. उन्होंने बताया कि महिला और आरोपी एक-दूसरे को जानते हैं. वारदात के बाद से आरोपी राहुल वर्मा फरार है. महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद जांच में मदद मिलेगी.
आरोपी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. ज्यादा देर तक वो पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाएगा. आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.