जमीनी विवाद में न्याय न मिलने के छुब्ध माँ-बेटी ने लखनऊ के लोक भवन के सामने खुद को किया आग के हवाले

विधानसभा भवन
हजरतगंज पुलिस ने कंबल डालकर बुझाई आग, सिविल अस्पताल में कराया भर्ती
माँ साफिया 80 प्रतिशत से अधिक तथा बेटी गुड़िया 45 प्रतिशत जल गयीं हैं
आत्मदाह के समय लोक भवन और विधान सभा के सुरक्षा कर्मी खड़े होकर देख रहे थे तमाशा
अनिल शर्मा+संजय श्रीवास्तव+डॉ. राकेश द्विवेदी
लखनऊ: अमेठी जनपद की निवासी माँ बेटी लंबे समय से जमीनी विवाद में फंसी हैं। मगर लगातार अधिकारियों के चक्कर काटने के बावजूद भी न्याय न मिलने से छुब्ध होकर उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय लिया। और दोनों ने लोक भवन के सामने बदन पर केरोसिन डालकर एक साथ आग लगा ली।

उल्लेखनीय है कि दोनों माँ बेटी कोरोना के इस आपातकाल में अपने जमीनी विवाद को लेकर थाने से लेकर एसपी अमेठी और अयोध्या के आईजी रेंज तक गुहार लगाती फिरीं। किन्तु जब न्याय नहीं मिला तो उन्होंने आत्मदाह करने का फैसला लिया। माँ साफिया ने पुलिस को दिए बयान में अमेठी के एक दबंग माफिया स्थानीय निवासी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तथा यह भी बताया कि बीती 6 जुलाई को माँ बेटी अयोध्या के आईजी के पास जाकर भी न्याय मांग चुकीं हैं। मगर किसी अधिकारी ने न तो ठीक से उनकी बात सुनी और ना ही न्याय प्रदान किया। तो अपनी लड़ाई के साथ-साथ जिंदगी से हारकर उन्होंने सामुहिक रूप से आत्मदाह का फैसला लिया। विधान सभा भवन के सामने हुई इस लोमहर्षक घटना से चारों तरफ सनसनी फैल गयी। तब शासन और प्रशासन के अधिकारी सजग हुए। अब इस अग्निकांड को लेकर लखनऊ से अयोध्या तक पुलिस के बड़े और छोटे अधिकारियों में हड़कम्प की स्थिति है।
काबिले गौर है कि जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता के विवादों को सुलझाने हेतु शासन और प्रशासन के अधिकारियों को निरंतर कड़े निर्देश दे रहे हैं। तथा तहसील दिवस एवम थाना दिवस में आयीं शिकायतों को बहुत गंभीरता से लेकर मौके पर उनका तत्काल न्यायपूर्ण निस्तारण करने का भी आदेश है। मगर माँ बेटी द्वारा एक साथ आत्मदाह करने की यह ताजा घटना इस बात का जीता जागता प्रमाण है कि मुख्यमंत्री के तमाम गंभीर प्रयासों के बावजूद पुलिस और प्रशासन जनता की समस्याओं को न तो गंभीरता से के रहा है। तथा न ही उनके निस्तारण में ऐसी रुचि ले रहा है कि मजबूर जनता की समस्याओं का न्यायोचित हल हो सके।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126