जौनपुर: जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में सोमवार को छोटे भाई ने जमीनी विवाद में बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। विवादित जमीन पर मिट्टी डलवा रहे बड़े भाई पर छोटे भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से प्रहार कर दिया, जिससे बड़े भाई के सिर में गंभीर चोट लग गईं। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्तपाल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बेटों के साथ मिलकर किया प्रहार बता दें कि ईश्वरीपुर नवादा गांव में सोमवार सुबह 7 बजे लालजी यादव (55) जमीन पर मिट्टी डलवा रहे थे। इसकी खबर जब छोटे भाई रामजीत को पता चली तो उसने इस बात का विरोध किया। रामजीत का आरोप था कि यह जमीन विवादित है। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा की लाठी-डंडे चलने की नौबत आ गई। रामजीत ने अपने बेटे सत्यम, शुभम और शिवम के साथ अपने बड़े भाई पर लाठी-डंडों से प्रहार कर दिया।
तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया घर की महिलाएं भी आपस में लड़ने लगीं। सिर पर चोट लगने के कारण लालजी गिर पड़े। उन्हें उपचार के लिए करंजाकला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एएसपी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते दो सगे भाइयों में मारपीट हुई। मारपीट में सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण एक भाई की मौत हो गई। नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.