जल निगम की लापरवाही से ग्रामीण परेशान

जलभराव के कारण सड़क हो सकती ध्वस्त
उरई (जालौन)। जनपद जालौन के माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम चितौरा रोड का है जहाँ टंकी से निकली हुई पाइप लाइन काफी समय से बीच में ही टूटी हुई है लेकिन इसकी सुध लेने से जल विभाग नजरें चुराता नजर आ रहा है लोगों ने इस बात की शिकायत लिखित व मौखिक रुप से कई बार जल संस्थान को दी है लेकिन मात्र खाना पूर्ती के उपरांत ही इसकी मरम्मत कर दी जाती है हालांकि यदि देखा जाये तो घटिया क्वालिटी का पाइप बदल दिया जाता है जिससे वह कुछ दिनों में ही पानी का रिसाव होने लगता है इस बात को लेकर ग्राम प्रधान मिर्जापुर श्याम बाबू वर्मा ने बताया कि पाइप लाइन अधिक टूटी होने के कारण रास्ते में काफी बड़ा गड्डा भी पड़ चुका है हालांकि यदि देखा जाये तो एक बड़ा हादसा भी घटित हो सकता है तो वहीं जल संस्थान इस बात को लेकर सुनने व देखने को तैयार नही है ।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126