जालौन के आर्मी जवान ने चंडीगढ़ के हॉस्पिटल में दम तोड़ा

उरई (जालौन)। जनपद जालौन के विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम जैसारी कलां निवासी धर्मपाल 40 वर्ष पुत्र राजाराम राजपूत आर्मी में तैनात जवान ने उपचार के दौरान चंडीगढ़ के अस्पताल में बीती रात दम तोड़ दिया। लद्दाख की ऊंची पहाड़ियां में ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते हालत बिगड़ने के कारण चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जवान की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मचा देखा जा रहा है वहीं समूचे गांव में गमगीन माहौल है।मृतक जवान का पार्थिव शरीर आज शाम तक आर्मी की गाड़ी से आ जाने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहीद जवान धर्मपाल की अंतेष्टि उसके पैतृक गांव जैसारी कलां थाना डकोर में 7 अगस्त को राजकीय सम्मान के साथ होगी जिसमें सेना के जवानों के साथ ही जनपद जालौन के पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126