जालौन -जनपद को मिली अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क की सौगात

उरई(जालौन): शासन ने जनपद में 1200 मेगा वाट के सोलर प्लांट को मंजूरी दी है। इसके लिए एट व कोटरा क्षेत्र का चयन किया जा रहा है। यूपी नेडा के अधिकारी आरके पांडे ने बताया कि सोलर प्लांट से किसानों को उनकी बंजर जमीनों का उचित दाम मिलेगा। यहां के लोगों को रोजगार के साथ-साथ जनपद की बिजली समस्या का भी निदान होगा।
बुंदेलखंड में जमीन बंजर व कम उपजाऊ होने से यहां के किसानों की आर्थिक स्थिति कभी ठीक नहीं रही। लाभकारी योजनाओं के बाद भी किसानों की स्थिति नहीं सुधरी। बिजली की किल्लत है। ग्रामीण क्षेत्रों में सिर्फ पांच से छह घंटे सप्लाई मिलती है। इन समस्याओं से अब मुक्ति मिलने वाली है। शासन ने अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क योजना के अंतर्गत जिले में 1200 मेगा वॉट के सोलर प्लांट को मंजूरी दी है।
नेडा के अधिकारी आरके पांडे के मुताबिक यह सोलर प्लांट जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्लांट का कार्य यूपी नेडा व बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड के माध्यम से कराया जाएगा। इससे जिले में बिजली समस्या खत्म होगी। इतने बड़े प्रोजेक्ट के बनने से रोजगार के अवसर निकलेंगे। जिले का विकास होगा। शासन के निर्देश पर भूमि के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एट व कोटरा क्षेत्र में बेतवा नदी पट्टी की गैर कृषि योग्य भूमि का सर्वे चल रहा है। जल्द ही चयन प्रक्रिया पूर्ण कर शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। प्लांट को लगाने का शासन का मुख्य उद्देश्य जिले के विकास के साथ ही किसानों की आर्थिक स्थिति को ठीक करना है। इसके लिए शासन किसानों की जमीनों का अधिग्रहण नहीं करेगा, बल्कि जो जमीन प्रयोग में लाई जाती है उसका किराया दिया जाएगा।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126