जालौन जिले के कालपी के जावित्री कांड में आया नया मोड़

जावित्री की मां रज्जो देवी का दावा, यह मेरी बेटी नहीं
उरई(जालौन): 12 साल बाद घर लौटी जावित्री की मां रज्जो देवी ने दावा किया है कि यह उनकी बेेटी नहीं है। उन्होंने तत्कालीन चौकी इंचार्ज और वर्तमान में सीओ कालपी आरपी सिंह पर विरोधियो से मिलकर साजिश को अंजाम देने का आरोप लगाया है।ये है पूरा मामला जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र में 12 साल पहले अगवा हुई किशोरी जावित्री पुत्री रज्जो अलीगढ़ में जिंदा मिली। वह अलीगढ़ में अपने पति और बच्चों के साथ रह रही है। जबकि उसके अपहरण और हत्या के मामले में 9 लोगों को जेल हुई थी, जो फिलहाल जमानत पर हैं।
एसपी यशवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच 2008 में सीबीसीआईडी ने की थी और उन्हीं ने चार्जशीट भी लगाई थी। बता दें कि किशोरी के अपहरण के कुछ दिन बाद एक अज्ञात शव मिला था। जिसकी शिनाख्त जावित्री की मां ने अपनी बेटी के रूप में करते हुए 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक प्रतिवादी पक्ष ने जावित्री को ढूंढ निकाला और मंगलवार को जावित्री की ओर से उसके जीवित होने का प्रार्थना पत्र भी कालपी कोतवाली में दिया गया।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126