जालौन में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, सरकारी नहर की पुलिया तोड़ अवैध कब्जा कर बना दी सड़क

उरई (जालौन)। जिला मुख्यालय स्थित उरई शहर के कोंच बाईपास से होकर निकलने वाली नहर की पर भू माफ़ियाओं ने अवैध कब्जा कर रातों रात सड़क बना डाली, जब इसकी जानकारी सिंचाई विभाग को हुई तब आला अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर सिंचाई विभाग की जगह की नपाई कर खंबे गाड़ने का काम शुरू कर दिया है। भू माफियाओं ने ज़बरन एक खेत की मेड़ भी तोड़ डाली और जब जिलाधिकारी जालौन को खेत मालिक ने इसकी शिकायत की तब जिलाधिकारी जालौन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीम व तहसीलदार को जगह पर जा कर सिंचाई विभाग की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने व दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करने के आदेश दे दिए हैं। अब देखना ये होगा कि इन भू-माफ़ियाओं पर क्या करवाई की जाएगी और कब तक उस अवैध कब्जे को हटवाने का काम शुरू किया जाएगा।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126