जालौन मे पुलिस की अंधेरगर्दी-मृतक के विरूद्व भी दर्ज हुयी रिपोर्ट

मृतक हरिओम की फाइल फोटो
अवैध बसूली के मामले मे 30 आरोपियों के विरूद्व हुयी एफआईआर मे एक नामजद की हो चुकी है मृत्यु, एक और है 100 प्रतिशत अंधा
बिना जांच पड़ताल के दर्ज हो रही एफआईआर का है यह नतीजा
पुलिस अपने आप उड़वा रही है विभाग की खिल्ली
चाट का ठेला लगाने वाले पैरों से दिव्यांग वादी ने लिखवाई है पांच लाख की बसूली की एफआईआर
उरई(जालौन): जनपद के जालौन कोतवाली मे एक ऐसा मुकदमा दर्ज किया गया है कि जिसको जानने के बाद लोग हैरत मे है और पुलिस का चैतरफा मजाक बन रहा है। क्योंकि 30 नामजद एवं सात अज्ञात के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज करायी गयी है उसमे एक पैरों से दिव्यांग चाट वाले ने 23 लोगों को नेम्ड कराया है तथा 7 अज्ञात आरोपी बताए गये है। हैरतअंगेज बात यह है कि जो नेम्ड अभियुक्त है उनमे से हरीओम की 18 जून 2019 को मृत्यु हो चुकी है तथा रमेश चन्द्र आंखों से पूरी तरह यानी 100 प्रतिशत दृष्टिहीन है तो समझने की बात यह है कि चाट वाले से पांच लाख की अवैध बसूली की धमकी देने के लिये एफआईआर के अनुसार जो कुल 30 लोग आरोपित हैं। जिनमे से 23 को नाम दर्ज कराया गया है जबकि 7 अज्ञात है। इन्ही नामदर्ज आरोपियों मे एक मृतक और एक अंधा शामिल है। तो सबाल यह कि पुलिस कैसे इतनी गंभीर प्रकृति के कार्यों को जालौन मे अंजाम दे रही है।
