जिलाधिकारी ने किया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

उरई(जालौन)।जनपद जालौन के तेज तर्रार जिलाधिकारी डाक्टर मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा उरई रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया गया व साफ-सफाई व्यवस्था देखी गयी। व्यवस्थाओं के प्रति लापरवाही के कारण वहां के सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने कार्य के प्रति जागरूक रहने के साथ ही सभी प्रकार की वहां की प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्था के लिए डीएम मन्नान अख्तर द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126