जिला महिला अस्पताल की डाक्टर ने रोंग साइड गाड़ी मोड़ कर स्कूटी चालक को मारी टक्कर

पीड़ित की स्कूटी की चाबी छीन कर दे डाली धमकी
उरई (जालौन)। जिला महिला अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक डा. रुपाली सचान आज शनिवार को अपनी फोर ब्हीलर गाड़ी नम्बर यू. पी. 77 क्यू-4917 से सवार होकर शहर के शहीद भगतसिंह चौराहा की ओर जा तेजगति से जा रही थी इसी दौरान अचानक हैड पोस्ट आफिस के सामने अपनी गाड़ी को रोंग साइड मोड़ दिया उसी समय शहीद भगत सिंह चौराहा से अपनी साइड में आ रहे स्कूटी नम्बर एम. एच. 14- एचडएफ-9028 में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसके चालक को गंभीर चोट भी आयी। इतना ही नहीं उनके साथ गाड़ी में सवार एक ब्यक्ति ने नीचे उतर कर स्कूटी की चाबी भी निकाल ली और धमकी देकर चला गया इस दौरान कुछ मीडिया के लोग मौके पर पहुंचे तब कहीं जाकर स्कूटी चालक को उसकी चाबी दी गयी। डाक्टर की गाड़ी होने की बजह से घायल स्कूटी चालक अस्पताल जाकर उपचार की हिम्मत तक नहीं जुटा सका घटना के बाद महिला डाक्टर अपनी गाड़ी लेकर चली गयी गाड़ी की नम्बर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था।