जेल में महिला को निर्वस्त्र कर नचाया, की अमानवीयता की हदें पार

यंग भारत ब्यूरो
पाकिस्तान की एक महिला पुलिसकर्मी ने बेहद ही घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है. जिसके बाद उसे नौकरी से हटा दिया गया. पुलिसकर्मी ने एक महिला कैदी को कपड़े उतारने पर मजबूर किया, फिर उससे जेल में डांस भी कराया गया. घटना देश के बलूचिस्तान प्रांत की है. जिसकी जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है (Pakistan Police News). इंस्पेक्टर शहाना इरशाद को पुलिस जांच समिति ने अपने अधिकार का दुरुपयोग करने का दोषी पाया है.
समिति ने कहा है कि शबाना ने पुलिस रिमांड के दौरान जेल में बंद महिला कैदी के साथ अमानवीय काम किया है. क्वेटा के उपमहानिरीक्षक मुहम्मद अजहर अकरम ने कहा, ‘जांच में पाया गया कि महिला इंस्पेक्टर परी गुल नाम की महिला को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी (Crimes in Pakistan Jail). ये मामला क्वेटा के जिन्ना बस्ती इलाके में एक बच्चे की हत्या से जुड़ा है. जब महिला (परी गुल) पुलिस रिमांड पर थी, तब महिला इंस्पेक्टर शबाना ने ना केवल उन्हें निवर्स्त्र कराया, बल्कि दूसरे कैदियों के सामने नाचने के लिए मजबूर भी किया.
महिला पुलिसकर्मी को बर्खास्त किया गया
कोर्ट ने पीड़िता को जेल कस्टडी में भेज दिया है. अकरम ने कहा, ‘महिला इंस्पेक्टर के पास अपने बचाव में कहने के लिए कुछ नहीं था. इसलिए उसे सर्विस से जबरन सेवानिवृत्त कर बर्खास्त कर दिया गया है.’ उन्होंने आगे बताया, ‘जब एक महिला इंस्पेक्टर किसी दूसरी महिला के साथ ऐसा करती है और अपने अधिकार का दुरुपयोग कर करती है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता (Pakistan Woman Inspector Dismissed). हमने एक महिला कैदी से पूछताछ के लिए महिला इंस्पेक्टर को ही अनिवार्य किया हुआ है, ताकि उन्हें जेल में भी सुरक्षित रखा जा सके.’
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं महिलाएं
पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि अब वह जेल में भी सुरक्षित नहीं हैं. यहां से हाल ही में महिलाओं की हत्या से जुड़ी कई घटनाएं सामने आई हैं (Women Safety in Pakistan). जिसके चलते देश में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन तक हुए, जिसमें महिलाओं ने सरकार से सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126