ज्ञानसिंह राजपूत ने की विधान सभा कार्यकारिणी घोषित

उरई(जालौन)। समाजवादी पार्टी पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के उरई विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान सिंह राजपूत ने पार्टी कार्यकाल उरई में जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महेश चन्द्र विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य में 21सदस्यों की घोषणा की और नव नामित पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र सौंपे ।कार्यकारणी की घोषणा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान सिंह राजपूत ने कहा कि उन्होने संतोष साहू लौना को महासचिव, कुवंरपाल करसान, धर्मेन्द यादव मिनोरा, जयहिंद राजपूत ददरी, को उपाध्यक्ष और आशीष याज्ञिक को कोषाध्यक्ष बनाया है। वही अंकित यादव, मुलायम सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा सुशील यादव सत्यम याज्ञिक, ध्रुव यादव सुभलाष राजपूत,को सचिव बनाया। श्यामजी पटेल ,जीतू यादव, विवेक चौरसिया, राजेश प्रजापति, आशीष राठोर, संतोष प्रजापति, अनुज पटेल और घनश्याम चौरसिया को सदस्य नामित किया है। उन्होने कहा कि वे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के निर्देशन में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे और विधान सभा चुनाव 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेगे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठोर, वीरेंद्र यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सुरेंद्र बजरिया,कोषाध्यक्ष जमालुददीन, सचिव के के प्रजापति, भानू राजपूत गणेश सोनी ,प्रताप यादव, मूलचरण प्रजापति, जीनू कोरी शिवम ओझा, , छुन्ना यादव, शैलैन्द, अनूप कुमार याज्ञिक, आदि ने नवनामित पदाधिकारियो को समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने हेतु अपने अपने सुझाव दिये। अंत मे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान सिंह राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये समापन किया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126