ज्‍वाइन करते ही महोबा के नए एसपी ने लिया एक्‍शन…

दो थानेदार सहित चार पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

महोबा: महोबा में मणि लाल पाटीदार की जगह ज्‍वाइन करते ही नए एसपी अरूण श्रीवास्‍तव ने एक भ्रष्‍टाचार के आरोपों से घिरे पुलिसवालों पर एक्‍शन लेना शुरू कर दिया है। उन्‍होंने दो थानेदारों सहित चार पुलिसकर्मियों को निलम्बि‍त  कर दिया है।

जिले के कबरई और खन्‍ना के थानेदारों के अलावा सस्‍पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में एक दारोगा और एक सिपाही शामिल हैं। इन सभी के निलम्‍बन का आदेश नए एसपी ने गुरुवार को जारी किया। घूस मांगने का वीडियो वायरल होने और भ्रष्‍टाचार सहित कई गम्‍भीर आरोपों के चलते सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को एसपी मणिलाल पाटीदार को निलम्बित कर दिया था। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में इन दोनों थानेदारों और दारोगा, सिपाही के भी नाम थे।
उधर, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामलों में प्रयागराज के निलम्बित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित और महोबा के निलम्बित पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार की सम्पत्तियों की विजलेंस जांच कराए जाने निर्देश दिए हैं।

गृह विभाग के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि निलम्बित अधिकारियों द्वारा की गई अनियमिताओं में संलिप्त पुलिसकर्मियों की अलग से जांच कर उन्हें भी जल्‍द से जल्‍द दण्डित कराया जाए। शासन द्वारा इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक को अपेक्षित कार्यवाही के निर्देश हैं।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126