झांसी के एरच में बनाई जा रही है रानी लक्ष्मीबाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल तस्वीर

बुंदेलखंड क्षेत्र को डिफेंस कॉरिडोर का तोहफा मिलने से झांसी के लोग फुले नहीं समा रहे हैं। अपनी इसी खुशी को जाहिर करने के लिए झांसी जिले के एरच क्षेत्र के लोगों ने पीएम के प्रति आभार जताने का अनूठा तरीका अपनाया है.19 नवंबर को झांसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत यहां दस हजार वर्ग फुट के क्षेत्रफल में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र बनाया जा रहा है.एरच के भक्त प्रहलाद जन कल्याण संस्थान ने स्थानीय लोगों की मदद से नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताने का यह अनोखा तरीका निकाला है.
प्रधानमंत्री को कहेंगे धन्यवाद
स्थानीय निवासियों द्वारा डिफेंस कॉरिडोर के एक भूखंड पर दस हजार वर्ग फुट में अखंड भारत के मानचित्र पर महारानी लक्ष्मी बाई सहित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र को तैयार किया जा रहा है.एरच निवासी अमित चौरसिया ने बताया कि इस क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित किये जाने पर सभी बुंदेलखंडवासी पीएम के प्रति अपना आभार जताने चाहते हैं.इसी के चलते यह चित्र तैयार किया जा रहा है. इस चित्र में ‘धन्यवाद मोदीजी’ भी लिखा जाएगा.
झांसी से गुजरेगा डिफेंस कॉरिडोर
आपको बता दे की फरवरी 2018 में लखनऊ में आयोजित एक समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में दो डिफेंस कॉरिडोर स्थापित करने की घोषणा की थी. इनमें से एक उत्तर प्रदेश को दिया गया था. यह डिफेन्स कॉरिडोर छह जिले झांसी, चित्रकूट, आगरा, अलीगढ़, कानपुर व लखनऊ में बनाया जाना है. इस कॉरिडोर को बनाने के लिए 59 फीसदी जमीन झांसी की है.डिफेंस कॉरिडोर का झांसी में पहला प्रोजेक्ट भारत डायनामिक्स लिमिटेड द्वारा लगाया जा रहा है. यह कंपनी रक्षा मंत्रालय का सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है और इसका मुख्यालय हैदराबाद में है.यहां कंपनी गोला बारूद, मिसाइल व तोपें बनाएगी.इससे लगभग पांच हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

19 नवंबर को झांसी आयेंगे प्रधानमंत्री
गौरतलब है कि 19 नवंबर को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झांसी आ रहे हैं. इसके लिए झांसी में तैयारियां पूरे जोरों पर हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री झांसी किले पर रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और लाइट एंड साउंड शो का लुत्फ उठाएंगे.इसके बाद दुर्ग की तलहटी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126