झांसी मंडल के अधिकारियों ने किया उरई यार्ड का निरीक्षण

अनिल शर्मा + संजय श्रीवास्तव + बृजमोहन निरंजन

उरई(जालौन): झांसी मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन दीक्षित के साथ सीनियर डीओएम एसके त्रिपाठी, डीईएन लाइन सुधीर कुमार आदि मंडलीय अधिकारियों की टीम ने गुुुरुवार को उरई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक, दो, तीन और निर्माणाधीन प्लेटफार्म नंबर के साथ फुट ओवरब्रिज को भी देखा। इसके बाद कार्यदाई संस्था रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रोजेक्टर डायेरक्टर प्रियांक गुप्ता से मालगोदाम के बारे में भी जानकारी ली। प्रोजेक्टर डायरेक्टर प्रियांक गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों के माल को बारिश से बचाव के लिए शैड की लंबाई बढ़ाई जाएगी। करीब 16 मीटर जगह पूरी तरह कवर्ड कर दी जाएगी। पूरे शैड का लेबल इस तरह बनाया जाएगा कि पानी का भराव न हो। अधिकारियों ने कार्यदाई संस्था से कहा कि उरई स्टेशन का मालगोदाम इस तरह विकसित किया जाए ताकि जलभराव की समस्या न आए। मालगोदाम में सिर्फ व्यापारियों की आवाजाही रहेगी। आम लोगों और यात्रियों की लिए मालगोदाम बंद रहेगा। व्यापारियों और माल लाने ले जाने वाले वाहनों की मालगोदाम तक पहुंचने का सुगम रास्ता बनाया जाएगा। मालगोदाम से जुड़े अधिकारी भी वहीं बैठेंगे। पार्किंग का भी इंतजाम मालगोदाम में ही अलग से होगा। इस दौरान आईओडब्लू एके गुप्ता, सीपी ओमरे, टीआई संदीप कुशवाहा आदि रहे। इसके बाद अधिकारियों ने सरसौखी रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। व्यापारियों की समस्याएं सुनी और बताया कि मार्च 2021 तक यार्ड को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126