झांसी में जुलाई में बढ़े 11 गुना से अधिक कोरोना मरीज, तीन गुना मौतें

झांसी। जुलाई में झांसी पर कोरोना वायरस का जबरदस्त कहर टूटा। आंकड़ों से स्पष्ट है कि पिछले महीने कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े ग्यारह गुना और मौतों में तीन गुना इजाफा हुआ है। यही नहीं, संक्रमितों की संख्या के मामले में झांसी ने आगरा, बनारस जैसे कई महानगरों को पिछाड़ दिया है।

झांसी में कोरोना वायरस काफी देर से आया। कोरोना की पहली मरीज 27 अप्रैल को मिली थी। इसके बाद पॉजिटिव केसों की संख्या मई तक 42 पहुंच गई। जून में केसों में और इजाफा हुआ।
संक्रमितों का आंकड़ा 193 और मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई। जुलाई की शुरुआत होते ही झांसी में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने लगे। एक महीने में संक्रमितों का आंकड़ा 2219 और मरने वालों 53 पहुंच गई।
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि पिछले 31 दिनों में कोरोना संक्रमितों में साढ़े ग्यारह गुना और महामारी से होने वाली मौतों में तीन गुना इजाफा हुआ है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126