टाटा कंपनी के सहयोग से बने 420 बिस्तर के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया योगी ने

नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टाटा कंपनी के सहयोग से नोएडा के सेक्टर 39 में बने 420 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री सुबह 9.30 बजे हवाई मार्ग से गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचे. जहां से वह सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद करीब 10:30 बजे सेक्टर 128 स्थित कोविड-19 के लिए बनाए गए एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. 

मुख्यमंत्री ने वहीं पर कोविड-19 को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंडलों के अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की. उसके बाद उन्होंने वहीं से वह गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान किया. मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गयी है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126