टायर बदलते समय अज्ञात वाहन के रौंदने से चालक की मौत

उरई(जालौन): जनपद जालौन के एट में हाइवे पर खड़े डंफर का पंचर टायर बदलते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने चालक को रौंद दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही हाइवे पर जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं यातायात को भी बहाल कराया। दूसरी ओर टक्कर मारने वाली वाहन की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।
देर रात्रि एट थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाइवे पर बने एनटीपीसी प्लांट के सामने झांसी से कानपुर की ओर गिट्टी लादकर जा रहे डंफर का टायर पंचर हो गया। डंफर को साइड में खड़ा करके चालक कोमल सिंह यादव (30 वर्ष) पुत्र प्रकाश सिंह यादव निवासी जगरामपुर कोतवाली कालपी टायर बदल रहा था तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन चालक को रौंदते हुए निकल गया जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही हाइवे पर हडक़ंप मच गया और एक साइड वाहनों का जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हाइवे की एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेजकर टोल कर्मचारियों की मदद से कानपुर झांसी हाइवे का यातायात बहाल कराया। वहीं परिजनों को सूचना भी दी गई। देर रात तक परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। वहीं थानाध्यक्ष कमलेश कुमार का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126