टाॅपटेन अपराधी समेत तीन गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कन्नौज: जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने टाॅपटेन अपराधी समेत तीन गैंगस्टर के आरोपियों को धर दबोचा.

बता दें कि सदर कोतवाली प्रभारी विकास राय व एसएसआई नन्हें लाल अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत शुक्रवार को टाॅपटेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल रेंचू गिहार पुत्र मुन्ना गिहार निवासी कुतलुपुर समेत गैंगस्टर आकाश गिहार पुत्र मुकेश गिहार स्थाई निवासी नेकपुर चौरासी जिला फर्रूखाबाद और अंकिल गिहार पुत्र मुन्ना गिहार निवासी कुतलुपुर को पकड़ लिया.

कोतवाल विकास राय ने बताया कि गैंगस्टर अधिनियम के तहत वांछित टाॅपटेन अपराधी रेंचू गिहार के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह अपने घर के सामने बैठा है और कहीं जाने की फिराक में है. सूचना के आधार पर सुबह 7 बजे पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने 500 ग्राम नशीले पाउडर के साथ तसरूददीन पुत्र सहरूददीन निवासी बस्ता थाना ठठिया को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों जेल भेज दिया है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126