अमरोहा: के कैलसा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की कोशिश की। इस दौरान ट्रेन से कट कर प्रेमी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, मृतक प्रेमी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पंजाब का रहने वाला है प्रेमी जोड़ा
अमरोहा देहात थानाध्यक्ष सुनील कुमार मलिक ने बताया कि मृतक युवक के पास से मिले मोबाइल नंबर की जांच की गई। जिसमें उसकी शिनाख्त पंजाब के फरीदकोट जिले के शिरसारी गांव निवासी के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक किसी हरियाणा की किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। ऐसा लग रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे। किसी बात से परेशान होकर दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की, जिसमें युवक की मौत हो गई।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.