यूपी के 46 स्टेशन को भी बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी
अक्टूबर महीने के अंत में यूपी के 46 रेलवे स्टेशनों को आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा ने उड़ाने की धमकी दी थी। 46 स्टेशन में हरिद्वार, अयोध्या और वाराणसी जैसे तीर्थ स्थान भी शामिल थे। खुफिया अलर्ट मिलने के बाद रेल महकमा में हड़कंप मच गया था। पीडीडीयू जंक्शन, वाराणसी कैंट स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर चौकसी बढ़ाई गई थी। लश्कर-ए-तैयबा ने यूपी के वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर समेत 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी थी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126