डिवाईडर, जीएसटी और बिजली की समस्या को लेकर फल-सब्जी विक्रेओ ने एडीएम को सौपा

उरई(जालौन): कालपी रोड़ स्थित विशिष्ट फल-सब्जी थोक विक्रेताओं ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर मण्डी के पास डिवाइडर, दुकानों के किराये पर जीएसटी भुगतान व बिजली की समस्या को लेकर अपर जिलाधिकारी को भेंट कर समस्या को हल करने की मांग उठाई है।
थोट फल-सब्जी ब्यापार संघ के अध्यक्ष पवन कुमार रायकवार के नेतृत्व में जगदीश प्रसाद, नसीर अहमद, मु. मुकीम, मु. आमिल, मु. शमीम, अशोक कुमार, चुन्ना, भगवानदास, मु. कयूम, अब्दुल शकूर, अशोक कुमार, जयराम आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया है कि विशिष्ट मण्डी कालपी रोड उरई जो 21 जनवरी 19 को आई थी जब से सभी ब्यापारियों ने मंडी के सामने नेशनल हाइवे पर स्पीड ब्रेकर की मांग की जा रही है जिसे आज तक पूरा नहीं किया जा सका है। स्पीड ब्रेकर न होने से दो वर्ष के अंदर दो लोगों की मौत मंडी गेट के सामने हो चुकी है। संगठन के अध्यक्ष पवन कुमार रायकवार ने बताया कि विशिष्ट फल एवं सब्जी की थोक दुकानें है जिसकी बिजली 27 अगस्त 20 को काट दी गयी थी उसी दिन से बिजली न.आने के कारण ब्यापारियों और किसानों और आढ़तियों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है इसके साथ ही रात के अंधेरे में लूट पाट की घटनाएं होने की संभावनाएं बढ़ती जा रही है तथा ब्यापारियों का कांटा चार्ज नहीं हो पा रहा है जिससे ब्यापार की अर्थव्यवस्था बिगड़ी हुई है।संगठन के अध्यक्ष पवन कुमार रायकवार का कहना है कि मण्डी की जब नीलामी हुई थी उस समय सभी अधिकारियों ने बताया था कि दुकान यूजर चार्ज जो 1-50 प्रतिशत होगा उस दुकान की कीमत पांच लाख पच्चीस हजार रुपये बताई गयी थी जिसमें मंडी सचिव द्वारा 28 अगस्त को मौखिक बताया गया कि दुकानों की नीलामी हुई थी तब बताया गया था कि कोई जीएसटी और ब्याज नहीं लगेगा। संगठन के अध्यक्ष ने समस्याओं को हल किये जाने की मांग प्रशासन से उठाई है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126