डीएम एवं एसपी ने किया आटा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान 40 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका था

उरई (जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आटा का कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय तक 40 लाभार्थियों को वैक्सीनेशन किया जा चुका था जिसमें 17 लाभार्थियों को प्रथम डोज व 23 लाभार्थियों को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी थी। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यापक अभियान चलाकर सत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें साथ ही ग्राम वासियों से अपील की है कि स्वयं आगे आकर टीकाकरण कराएं तथा कोरोना से बचाव में अहम भूमिका निभाये। उन्होंने संबंधित चिकित्सक को वैक्सीनेशन सेंटर पर गाइडलाइन के तहत आवश्यक व्यवस्थाओं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित समय के बारे में पहले से बता दिया जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर सामाजिक दूरी और मास्क का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों से उनका हालचाल पूछा व उनसे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है वह लोग अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी का दौरा व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का दौरा उपस्थित रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126