डीएम, एसपी एवं विधायक की देखरेख में निपटा कालपी तहसील दिवस

उरई(जालौन)। विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक रवि कुमार की अध्यक्षता में तहसील कालपी के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थिति पंजीका का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की अद्यतन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी शिकायते आये उसका ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 85 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उक्त शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु सौंप दिये गये तथा निर्देशित किया कि शिकायतों को ससमय निस्तारण किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा, जिला विकास अधिकारी डा. सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कालपी के. के. सिंह, तहसीलदार कालपी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126