डीएम की अध्यक्षता में खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की हुई बैठक

उरई (जालौन)। जिलाधिकारी डाॅ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला क्रीडा अधिकारी रईस अख्तर द्वारा ऐजेण्डा बिन्दु के अनुसार चर्चा की गयी। जिसमें बताया गया कि खिलाड़ियों को योजनाओं का पारदर्शी ढंग से अधिक से अधिक लाभ देने एवं ग्राम स्तर से प्रदेश स्तर तक युवाओं एवं खिलाड़ियों का चिन्हांकन कर खेलों में प्रतिभागिता वृद्वि, खेल कौशल में उत्कृष्टता लाने एवं स्थानीय एवं परम्परागत खेलों को बढ़ावा देने के लिये जिला खेल प्रोत्साहन समिति के पुर्नगठन की नितान्त अवश्यकता थी। उक्त को ध्यान में रखते हुये जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति नियमावाली 1984 को संशोधित करते हुये उत्तर प्रदेश खेल विकास प्रोत्साहन नियमावली 2020 प्रख्यापित की गयी हैं। जिसके अनुसार बताया गया कि खेल संस्कृति का समस्त वर्गों यथा- महिलाओं, दिव्यांगजन इत्यादि में बढ़ावा देना, खेलों का विस्तार एवं प्रतिभागिता प्रतिशत बढ़ाना, खेल प्रतिभाओं का चिन्हीकरण एवं बहुमुखी क्षमता विकास करना जिससे वह चयनित खेल में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करे, खेल अवस्थापनाओं, उपकरणों, भौतिक संरचना एवं मानव संसाधनों का इन्वेट्राइजेशन करना जिससे समस्त संसाधनों का प्रयोग बढ़े, एक सुनियोजित ढंग से प्रशिक्षण व क्षमता विकास, आधुनिक टेस्टिंग मानकों/मनोवैज्ञानिक प्रचार-प्रसार व तकनीकी के माध्यम से किया जायेगा, सभी संबंधित घटकों, खेल संघों/संस्थाओं, विभागों यथा- युवा कल्याण, शिक्षा, समाज कल्याण, महिला कल्याण, स्वास्थ्य, नगर विकास, उद्योग, सेना, रेलवे, सार्वजनिक उपक्रम, स्वयंसेवी संस्थाऐं आदि के मध्य समन्वय रखते हुए खेलों का समग्र विकास करना। उन्होने बताया कि इस समिति के गठन में जिलाधिकारी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक उपाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी सह उपाध्यक्ष, क्रीडा अधिकारी सचिव/कोषाध्यक्ष, विधायक सदर विशेष आमंत्रित सदस्य आदि होते हैं। जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा स्पोर्ट स्टेडियम के रख रखाव आदि के संबंध में अवगत कराते हुये बताया कि स्पोर्ट स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा सोलर लाईट, स्वीमिंग पूल तथा अन्य उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करा दी गयी हैं। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्पोर्ट स्टेडियम के रख रखाव एवं साफ-सफाई आदि की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के संबंध में जिला खेल अधिकारी को निर्देशित किया कि वह जो भी खेल परिसर में व्यायाम हेतु उपस्थित हो उनका प्रतिमाह/अर्द्धवर्षिक सदस्यता बनाकर कार्ड/पास जारी किये जाये जिससे उनका रजिस्टर में नाम अंकित हो तथा उनके द्वारा आर्थिक मदद किये जाने से खेल परिसर में अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किये जाने हेतु मदद मिल सके। बैठक में अन्य सदस्यगणों द्वारा अपने सुझाव दिये गये जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने जिला क्रीडा अधिकारी को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, क्षेत्राधिकारी सदर सन्तोष कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी हरनाम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी/सदस्यगण उपस्थित रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126