उरई (जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत नवीन मतदाता पंजीकरण हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रति एक महाविद्यालय/विद्यालय में ईएलसी के गठन हेतु निर्देशित किया जिसके अन्तर्गत एक नोडल ईएलसी, एक नोडल स्वीप एवं एक ब्रांड एम्बेसडर स्वीप छात्र-छात्रा को नाम चयनित कर ईएलसी का गठन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि अर्हता तिथि 01.01.2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी लोगो को मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने यह भी कहा कि महाविद्यालय/विद्यालय स्तर पर जो भी छात्र-छात्रायें 01.01.2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है उनके भी दस दिवस के अन्दर मतदाता पहचान पत्र बनाये जाये। उक्त कार्य हेतु बैठक में आये महाविद्यालय/विद्यालय के प्राचार्यो/प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से आन-लाईन वोटर हेल्प लाईन एप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मतदाता पंजीकरण हेतु आवेदन कर सकते है अथवा फार्म-6 को छात्र-छात्राओं से भरवाकर संबंधित तहसील में जमा करा सकते हैं। उक्त ईएलसी. गठन नवीन मतदाता पंजीकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाये जाने हेतु जनपद के समस्त महाविद्यालय/विद्यालय की साप्ताहिक बैठक आहूत की जायेगी जिसमें अभियान की प्रगति रिपोर्ट की निरीक्षण के साथ-साथ अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये जायेगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) पूनम निगम, उपजिलाधिकारी सदर पुष्कर नाथ चैधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल सहित महाविद्यालय/विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.