डीएम को ज्ञापन देकर कैंसर पीड़ित पत्रकार को आर्थिक मदद की मांग उठाई

कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम से मिला पत्रकारों का संगठन

उरई (जालौन)। दैनिक जागरण झांसी उरई कार्यालय में रिपोर्टर रहे उसमान खा को बीते दिनों जांच के दौरान पेट में कैंसर पाया गया।
आज बुधवार को पत्रकार संगठन के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर से मुलाकात कर ज्ञापन भेंट करते हुए बताया है कि पत्रकार उसमान खान कैंसर की बीमारी से पीड़ित है जिसके इलाज के लिए आर्थिक मदद करने की मांग उठाई गयी। इस मौके पर पत्रकारों में अरविंद द्विवेदी, संजय गुप्ता, हेमंत दाऊ, मनोज राजा, देवेंद्र सिंह जादौन, महावीर याज्ञिक, नितिन याज्ञिक, इसरार अहमद, अमित सोनी टुल्लन, देवेन्द्र कुशवाहा, विनय गुप्ता, मयंक गुप्ता सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे। मौजूद पत्रकारों ने जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर को बताया कि पत्रकार उसमान अहमद के पेट में कैंसर हो गया जो गरीब परिवार से है जिसका उपचार करवाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाये जिससे उपचार हो सके। जिलाधिकारी ने पत्रकारों के प्रतिनिधि मण्डल को भरोसा दिलाया कि कैंसर पीड़ित पत्रकार की मदद की जायेगी।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126