डीएम डा. मन्नान अख्तर ने फीता काटकर किया बिल पारण हाॅल का लोकार्पण

उरई (जालौन)। जिलाधिकारी डाॅ. मन्नान अख्तर द्वारा कोषागार भवन के प्रथम तल पर नवनिर्मित बिल पारण हाॅल का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के अथक प्रयास के फलस्वरूप कार्यदायी संस्था ओडीए द्वारा यह हाॅल निर्मित किया गया हैं। उन्होने बताया कि इस हाॅल के निर्माण में कुल रुपया 1407500 धनराशि का व्यय हुआ हैं। बिल पारण हेतु हाॅल में स्टाफ के बैठने की व्यवस्था की जायेगी। इस हाॅल के निर्माण से कोषागार द्वारा बिल पारण कार्यो में तेजी आयेगी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, वित्त एवं लेखाधिकारी विक्रम सिंह, सहायक कोषाधिकारी राम मनोहर पाल, जिला सूचना अधिकारी केवी मिश्र, ईडीएम पुष्पेन्द्र सिंह सहित कोषागार का समस्त स्टाफ उपस्थित मौजूद रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126