डीएम ने किया eCCS-UNIT का उद्घाटन

उरई(जालौन): जालौन जनपद के मुख्यालय उरई में स्थित मेडिकल कॉलेज में आज गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने eCCS-UNIT का उद्घाटन किया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर कोविड-19 के मरीजों की जानकारी ली। तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।