उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भू अभिलेख परगना तथा चकबंदी रिकॉर्ड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान धूल मिट्टी व मकड़ी के जाल देखकर संबंधित अधिकारी को जमकर फटकार लगाई साथ ही प्रशासनिक अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रिकॉर्ड रूम की प्रॉपर साफ-सफाई व मकड़ी के जाल 2 दिन के अंदर साफ करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने रिकॉर्ड रूम में एक-एक रैक का निरीक्षण किया रैक में अव्यवस्थित रखे बस्तों को देखकर नाराजगी जाहिर की साथ ही निर्देशित करते हुए कहा कि पत्रावलियों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करें ताकि ढूंढने में कोई कठिनाई ना हो। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने पत्रावलियों का अवलोकन किया साथ ही कर्मियों को समय रहते कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, डिप्टी कलेक्टर अजीत, प्रशासनिक अधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.