डूडा आवास दिलाने के नाम पर महिला के साथ ठगी

पीडित महिला ने मामले की पुलिस से की शिकायत
उरई (जालौन)। कदौरा कस्बे के मोहल्ला पुरवा कुर्याता में एक ठग ने महिला को फोन कर आवास दिलाने के नाम पर 17 हजार की ठगी कर ली। ठगी की जानकारी के बाद महिला ने नगर पंचायत कार्यालय व थाने में तहरीर देकर मामले शिकायत की। थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला साइबर क्राइम का है जिस पर कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कदौरा कस्बे के मोहल्ला पुरवा कुर्याता निवासी ममता पत्नी शिवशंकर ने नगर पंचायत कार्यालय व पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि गुरुवार को उसके फोन पर एक युवक की कॉल आई और उसने खुद को डूडा का अधिकारी बताकर कहा कि तुम्हारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करना है, उसके लिए बताए हुए खाते नंबर पर 35 हजार रुपये भेजो। फोन को सही मानकर उसने इलाहाबाद बैंक के बताए खाते में 4500 व 12,500 रुपये डाल दिए उसके बाद युवक ने कहा कि इतने में कुछ नही होगा। 18 हजार रुपये और भेजो तभी तुम्हारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो पाएगा। बार-बार फोन करने पर उसे शक हुआ तो मामले की जानकारी परिजनों व कदौरा नगर पंचायत सभासद रवि प्रजापति को दी और जब उक्त नंबरों पर जानकारी की तो वह फर्जी निकला। इस पर उसने नगर पंचायत व थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि मेहनत मजदूरी कर रुपये एकत्र किए थे। प्रभारी निरीक्षक जितेंद सिंह ने बताया कि मामला साइबर क्राइम से संबंधित है। मामले की जांच कराई जा रही है। वहीं नगर पंचायत ईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। नगर के बाशिंदों को फर्जी कॉल को लेकर जागरूक करने के लिए मुनादी कराई जा रही है। इस तरह की कॉल आने पर तत्काल नगर पंचायत व थाने को अवगत कराएं, जिससे ठगी से बचा जा सके।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126