डेढ़ लाख की ठगी में दो साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

ऑनलाइन व एटीएम से धोखाधड़ी कर विभिन्न एटीएम कार्ड व ऑन लाइन रुपया ट्रांसफर कर डेढ़ लाख रुपये की ठगी के आरोप में साइबर सेल ने दो साइबर क्राइम ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल फोन, दो सिम व चार हजार रुपये नगद बरामद किये हैं।
पुलिस ने बताया कि अनिल बख्शी निवासी ललितपुर रोड थाना सदर बजार ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि साइबर अपराधियों ने उसके भाई अखिल बख्शी का विश्वास प्राप्त कर उसके एटीएम कार्ड व ऑन लाइन ट्रांसफर के माध्यम से करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर खाते में पैसे निकाल लिये हैं। पुलिस ने अनिल की शिकायत पर 66 डी आईटी एक्ट थाना साइबर क्राइम झांसी पर पंजीकृत कर पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र के आदेश पर जांच शुरू कर दी। एसएसपी दिनेश कुमार पी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास के निर्देशन में साइबर टीम ने पीड़ित के खाते से अवैधानिक रूप से एटीएम व ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से की गई रुपए की निकासी व अन्य तथ्यों पर तकनीकी रूप से जांच शुरू कर दी। जांच में टीम ने पाया कि पीड़ित की कुछ धनराशि का ऑनलाइन के माध्यम से तीन अन्य व्यक्तियों को ट्रांसफर की गई थी। यह काम दिलीप साहू व नितिन जैन निवासी राजग़ढ़ थाना प्रेमनगर झांसी ने की है। साइबर टीम ने दिलीप साहू व नितिन जैन 19 सितम्बर को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से साइबर टीम ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन 4 हजार बरामद किये गये।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126