डेढ़ साल पूर्व अपहरित नाबालिग की मौत, आरोपी गिरफ्तार

झांसीः डेढ़ साल पहले अपहरण की गई नाबालिग की भोपाल में मौत हो गयी. पुलिस ने अपहरणकर्ता ताहिर खान को गिरफ्तार कर लिया है. झांसी के नवाबाद इलाके से ताहिर ने नाबालिग का अपहरण किया था.
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के मुताबिक नवाबाद थाने में 12 जून 2019 को केस दर्ज कराया गया था. भोपाल में रहने वाले शख्स ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद जांच में पता चला कि अपहरित लड़की नाबालिग है. नाबालिग और आरोपी दोनों ही भोपाल के चूनाभट्टी थानाक्षेत्र के रहने वाले थे. फरवरी 2020 में 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद झांसी पुलिस को जानकारी हुई कि 3 नवंबर को नाबालिग की मौत हो गयी है.