डे-नाइट क्रिकेट टूनामेंट केपीएल की तैयारियां अंतिम दौर में

ब्यावस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में संयोजक सहित पूरी टीम जुटी

दूधिया रोशनी में होने वाले आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में दिख रहा उत्साह

उरई(जालौन)। केपीएल (कालपी प्रीमियम लीग) डे-नाईट मैच क्रिकेट टूनामेंट आटा के पं. गोविंद नारायण तिवारी स्टेडियम में 22 नवम्बर से खेला जाना है। जिसका शुभारंभ भी उसी दिन होगा। जिसके तैयारियों के लिए आयोजक जुटा हुआ है। क्रिकेट टूनामेंट के मैदान की तैयारियों से लेकर अन्य तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।टूनामेंट के आयोजक सपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख माधौगढ़ सुदामा दीक्षित ने बताया कि जल्द ही दूधिया रोशनी का ट्रायल भी शुरु होगा। क्रिकेट टूनामेंट जिले की खेल प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।इस प्रतियोगिता को लेकर क्रिकेटरों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। जिसकी लोग खुले मन से तारीफ करते हुए भी देखे जा रहे है।कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम आटा में तैयार हो रहे पं. गोविंद नारायण तिवारी खेल मैदान को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहां पर केपीएल के रूप में क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है।उन्होने बताया कि दिन-रात होने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग 300 टीमें प्रतिभाग करेगी। इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह है कि क्रिकेट टूनामेंट में फीस पूरी तरह निशुल्क है। उन्होंने बताया क्रिकेट टीमों को किट बैग के अलावा डिरेस भी निशुल्क दी जा रही है। गुरुवार को केपीएल के संयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित ने अपनी वर्किंग कमेटी के अलावा सहयोगीजनों के साथ तैयारियों का जायजा लिया।उन्होंने बताया कि पिच को लेकर पूरा ग्राउंड क्रिकेट के जानकारों की देखरेख में तैयार करवाया जा रहा है।उन्होने बताया कि क्रिकेट पिच और ग्राउंड की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गयी है तथा स्टेडियम की साज सज्जा का कार्य भी तेजी के साथ शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि केपीएल क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर 22नवम्बर को होगा।उन्होंने बताया कि उद्घाटन के पूर्व नेताजी का जन्मदिन केक काट कर मनाया जायेगा।जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।इसके अलावा पूर्व केबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय, एमएलसी एवं पार्टी प्रवक्ता सुनील सिंह साजन भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजन की भब्यता के लिए कोई कोरकसर नहीं छोड़ी जा रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी धर्मों के धर्मगुरु एक मंच पर आकर करेंगे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126