डॉक्टर ने कार में लिफ्ट देने के बहाने किया रेप, पुलिस ने 4500 रुपये में करा दिया समझौता

ललितपुर:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के थाना पुराकलां के एक ग्राम निवासी 30 वर्षीय महिला के साथ कार में लिफ्ट देने के बहाने एक डॉक्टर ने अपने साथी के साथ रेप किया। 24 घंटे बंधक रहने के बाद किसी तरह महिला वहां से छूटकर थाने पहुंची तो पुलिस ने कार्रवाई करने की जगह 4500 रुपये देकर जबरन राजीनामा करा दिया।
महिला कार में सवार हो गई। उसने आरोप लगाया कि डॉक्टर उसे गांव छोड़ने की जगह एक सूनसान स्थान पर ले गया और वहां बने कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया और अपने एक साथी के साथ मिलकर रेप किया और 24 घंटे बाद उसे छोड़ा। जब वह शिकायत लेकर थाना पुराकलां पहुंची तो पुलिस ने मामला दर्ज करने की जगह आरोपियों को बुलाकर जबरन राजीनामा कराते हुए एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराते हुए उसे 45 सौ रुपये थमा दिए।
पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि वह कार्रवाई चाहती हैं। इधर पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम बेग ने कहा कि पीड़ित महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है, इसकी क्षेत्राधिकारी तालबेहट से कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126