ड्रग इंस्पेक्टर की चेंकिग के नाम से मेडिकल स्टोर हुए बंद

उरई(जालौन): जालौन जिले के कदौर नगर में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर दस्तावेज चेक किए गए जिसकी जानकारी मिलते ही अन्य विक्रेताओं में हडक़ंप मच गया एवं दुकानों को शटर डाले रहे।

ज्ञातव्य हो कि बीते दिन एसडीम जयेंद्र कुमार द्वारा सीएचसी समेत नगर कदौरा बाजार में प्राइवेट क्लीनिक सहित मेडिकल स्टोरों में जांच पड़ताल की गई थी एवं निर्देशित किया गया था कि आने वाले मरीजों को नि:शुल्क कोरोना जांच के लिए सीएचसी भेजा जाए एवं अन्य बिंदुओं पर गौर करते हुए  खामियों को लेकर कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया गया था जिसकी जांच निरीक्षण के निर्देश के चलते मंगलवार को नगर में ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान द्वारा हाइवे स्थिति दो मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई जिसमें कृष्णा मेडिकल स्टोर पर घंटों जांच पड़ताल की गई एवं दवाओं का डाटा कैश मेमो बिल आदि का निरीक्षण किया गया। वहीं छापेमारी की जानकारी मिलते ही बाजार के अन्य मेडिकल स्टोरों में विक्रेताओं द्वारा ताला डाल दिए गए। वहीं खुले मिले मेडिकल स्टोरों के मेडिसन दस्तावेज लेकर जांच रिपोर्ट भेजने की बात कही गई। वार्ता में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि एसडीएम के निर्देश पर नगर के कुछ मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर दस्तावेज चेक किए गए हैं एवं कुछ दवाओं के सैंपल लेकर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व मास्क लगाने के निर्देश जनता को दिए गए। निरीक्षण कर रिपोर्ट विभाग को सौंपने की बात कही गई।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126