तमंचा सहित धरा गया टापटेन अपराधी पास्को एक्ट का वांछित भी पकड़ा

सीओ आरपी सिंह की ताबडतोड कार्रवाई से कालपी हो रहा अपराध मुक्त
उरई(जालौन): जालौन जिले के कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टापटेन अपराधी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया तो वहीं दूसरी ओर पास्को एक्ट का वांछित आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया।
कोतवाली कालपी में प्रेस से मुखातिब होते हुए पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह के निर्देशन में अपराधियों को पकडऩे के लिए चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह की टीम उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सुनील कुमार सैनी, सिपाही घनश्याम मिश्रा, प्रहलाद आदि द्वारा मंगलवार की शाम जोल्हूपुर मोड़ स्थित रेलवे फाटक से सौ कदम आगे कदौरा रोड पर गैंगेस्टर एक्ट के वांछित व थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर टापटेन अपराधी हकीम बेग पुत्र हलीम बेग निवासी गुलौली कालपी जिसके ऊपर सन् 1996 से आज तक करीब एक दर्जन संगीन मामले पंजीकृत हैं उसको एक तमंचा तीन सौ पंद्रह बोर व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं दूसरी ओर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह की दूसरी टीम उपनिरीक्षक देवेंद्र दीक्षित, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सिपाही सतेंद्र जादौन, लोचन सिंह ने पास्को एक्ट के वांछित अक्षय पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम बरखेरा कालपी को रात्रि आठ बजे जोल्हूपुर मोड़ सिंह ढाबा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126